नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट के इस पोस्ट में जैसे कि पिछले पोस्ट हमने जाना था कि कैसे आप फ्रि में अपने फोन या कंप्यूटर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आज के इस पोस्ट हम यही जानेंगे कि कैसे आप आधार डाऊनलोड कर सकते है लेकिन बिना रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर ओर बिना OTP के । तो चलिए अपना आधार डाउनलोड करते है।

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए सामाग्री आपके पास होना चाहिए।

इससे पहले आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास कोई भी मोबाइल नंबर होना चाहिए जो नंबर का मोबाइल आपके पास होना चाहिए। साथ ही आपके पास internet banking कि सुविधा जैसे डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या ATM card इत्यादि चाहिए क्योंकि आधार कार्ड रिप्रिंन्ट करने के लिए 50 रूपये का भुगतान आनलाइन करना होगा।साथ ही आपके पास आधार कार्ड का 16 digit का आधार नंबर होना अनिवार्य है।

बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा ।

Bina OTP Ke Aadhar Card Kaise Download Kare?

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले लैपटॉप कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन में chrome browser को खोल ले। उसके बाद गुगल में uidai सर्च करें । आपको पहले स्थान पर uidai.gov.in करके एक वेबसाइट पर आपको किल्क करना है ।

(1)आपको वहां Get Aadhaar के section में Order Aadhaar Reprint पर किल्क करना है । किल्क करते ही एक पेज खुल कर आ जाएगा जिस पेज को थोड़ा scroll ( पेज के नीचे आना है) करना है,जहां आपको आधार नंबर , Captch ओर Send OTP का option देखने को मिलेगा ।

(a) अगर आपके पास आधार नंबर है तो Aadhaar Number ही रहने दीजिए अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो (b) Virtual ID या फिर ( c) EID(Environment ID) पर किल्क कर तीनों में एक select कर Adhaar Number या Virtual ID या फिर Environment ID fill कर सकते है।वैसे मेरे पास आधार नंबर है इसलिए में Aadhar Number ही रहने दूंगा ।

(d) मैंने आधार नंबर select किया है इसलिए यहां किल्क कर 12 digit का Aadhaar Number fill करूंगा ।(e ) Enter Security Code के नीचे Catpcha फिल करना है ।Captch भरने के लिए जहां आप Captch भर रहे है वहीं उसके नीचे dark मोटे रंगों से लिखे word को ऊपर लिखे ।

(f) My mobile number is not registered के आगे के बाँक्स पर किल्क कर Tick कर ले(check box)।

(g) अब आपको वहां Mobile Number भरना है जो मोबाइल नंबर आपके पास है वही मोबाइल नंबर भर (fill) कर ले।

(h) Mobile Number भरने के बाद Send OTP पर किल्क कर दे।

उसके बाद अगला पेज खुल जाएगा उस पेज के थोड़ा नीचे (scroll Down) करना है।

(i) अब आपके पास जो मोबाइल नंबर है जो आपने पहले भरा था उसमें OTP आएगा । Enter OTP/TOTP के नीचे OTP भरें ।

(j) Terms and Conditions के आगे बाक्स पर किल्क कर टिक(check box कर ले) कर दे।

(k) Submit पर किल्क कर दें।

उसके बाद Make Payment पर किल्क करें

अब आपके सामने पैसे भुगतान करने के लिए पेज खुल कर आ जाएगा ।

भुगतान करने के लिए Credit/Debit/ATM card , Netbanking या फिर UPI का इस्तेमाल कर सकते है । Debit/Credit पर किल्क कर अगले पेज में Card Number , Expire Date,CVV ,Card Holder का नाम भर कर proceed पर किल्क कर भुगतान कर सकते है। या फिर Net Banking पर किल्क कर अगले पेज में अपने Bank को select कर आगे बढ costumer id/consumer id ओर password भर कर भुगतान कर सकते है।UPI से Paytm,Bhim,Phone pay इत्यादि से भुगतान कर सकते है।

राशि भुगतान करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर जाएगा ।

Download Acknowledgement Slip पर किल्क कर इस slip को डाउनलोड कर सकते है।

आपके द्वारा भुगतान कि गई राशि से Speed Post के द्वारा आपके नजदीकी Post Office में आधार कार्ड का Reprint भेज दिया जाएगा ।3 दिन से 7 दिन के बाद आप अपने Post Office जा कर अपना आधार Receive कर सकते है।

आतिंम पंक्ति

अगर हमारे द्वारा दिए गई जानकारी आपको फायदेमंद हुई या फिर पंसद लगा तो हमें कमेंट कर अपने भवनाओ को प्रकट करे ओर अगर इस टाँपिक सी जुड़ी कोई भी समस्या है तो हमें कमेंट करे अथवा हमारे सोशल साइट फेसबुक पेज ओर ट्विटर पेज को जरूर फोलो करें ताकि आने वाले पोस्ट/ब्लॉग कि नोटिफिकेशन अलर्ट हमारे सोशल साइट के द्वारा अब तक पहुंच सके।