Header Ads Widget

Responsive Advertisement

How to get instant Loan -पैसे लोन कैसे ले



अगर आपको पैसों कि जरूरत है ओर आप लोन लेने के लिए बैंक के चकर लगा रहे है लेकिन आपको लोन नहीं मिल रहा है। या आपके पास important documents न होने के कारण आपको पैसे लोन लेने में रूकावट हो रहा है।


तो आज का ब्लॉग खास उनके लिए है जो पैसे लोन लेना चाहते है ओर इसके लिए आपको कागजी दास्तावेज नहीं देने पडेंगे बस आपके पास आधार ,पेन कार्ड बैंक खाता होना चाहिए ।

ओर आपको यहां लोन एक प्रतिशत या दो प्रतिशत के ब्याज में मिल जाएगा । बस आपको नीचे दिए स्टेप को फोलो करे।





आनलाइन लोन कैसे ले। 

सबसे पहले आपको पले स्टोर से एक एप को इंस्टॉल करना है , जिस एप का नाम yelo Loan instant  है पले स्टोर में जाकर इस नाम को सर्च कर एप को इंस्टॉल करले ।


उसके बाद उस एप को ओपेन करले आपको उस एप में लाँग ईन होना पडेगा ओर इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है ओर एक बात का ध्यान रखें कि आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो एक्टिव हो ओर आपके पास हो या आपके स्मार्टफोन में लगा हो। मोबाइल नंबर डालने के बाद , नीचे Get OTP के बटन में किल्क कर देना है।


आपके मोबाइल नंबर मे एक OTP आएगा आपको उसे फिल कर अपने मो-नंबर को verify कर लेना है। उसके बाद आपको अपना फस्ट नाम , लास्ट नाम मोबाइल नंबर , डेट आँफ बर्द ओर अपना gender को भर कर नीले रंग में लिखे next पर किल्क कर देना है। ओर एक बात का ध्यान रखें आपको वही नाम डेट ओफ बर्द डालना है जो आपके पेन कार्ड में है।

फिर आप उस एप में एंटर हो जाएंगे आपको जितना लाँन लेना है ऊपर ₹ के सामने किल्क कर डाल देना है ओर सर्च कर लेना है।


उसके बाद आपके सामने वो सारी एप जाएगी जो आपको Loan provide करेगी जिस एप से आप लाँन लेना चाहते है उसमें किल्क करें।

फिर आपको उस एप कि terms condition को देख लेना है कि वह एप आप से क्या क्या दास्तावेज लेगा। हालांकि अधिक तर केसेज में आधर कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर ,आधार , पेन ,पासपोर्ट , महिने में आपकी कमाई ,बैंक का आकंउट नं , IFSC ओर बैंक का branch आपको इन सभी का डिटेल बाद में देना पड सकता हैः


उसके बाद आपको वहां डाउनलोड एप का option दिखाई देगा उसमें किल्क कर देना है । फिर आपको पिन कोड पेन नंबर , ईमेल id , monthly, income को डाल देना है ओर submit मे किल्क कर देना।


इसके बाद वह आपसे कुछ सेकेंड लेगा ओर वहां दिखाई देगा कि आपको लाँन दिया जाएगा या नहीं दिया जाएगा । अगर वह एप आपको लाँन provide करेगी तो आपके मोबाइल स्क्रीन मे Congratulations देखने को मिल जाएगा ओर डायरेक्ट पले स्टोर में ले जाएगा आपको उस एप को इंस्टॉल कर लेना है ओर उसे ओपेन कर लेना है। अगर आपको वह एप लोन provide नहीं करती है तो दुसरे एप से कोशिश किजिए।



एप को ओपेन करने के बाद आपसे कुछ डिटेल लेगा जो आराम से दे सकते हो वो बताने कि जरूरत नहीं है। जब आप उस एप एंटर हो जाउगे तब आपको दिख जाएगा कि आप कितना लाँन ले सकते हो। आगे का process आपको खुद करना होगा। क्योंकि मैने अभी तक practicaly loan नहीं लिया है। ओर आगे का process आप आरम से कर सकते हो।

फिर भी आपको बता देता हु कि आगे आपको क्या क्या करना पडेगा उसमें किल्क कर आपको अपना आधार नंबर , पेन कार्ड बैक खाता आपसे जो मांग जाए वो दे दे आपको लाँन मिल जाएगा । ओर आरम से भी सुद समेद अपने लोन को दे सकते हो।

इन बातों का ध्यान देः

अगर आप उस एप के टाइम के अनुसार लोन को सुद समेद दे देते है तो आपको फिर से वह एप लोन provide करेंगी जो आप बाद में फिर से लोन ले पावोगे।

ओर अगर अपने उस एप के टाइम के अनुसार लोन को सुद ब्याज के साथ नहीं देते है , तो आप पर कोर्ट कैस भी हो सकता है ।


तो ये blog आपको कैसा लेगा हमें कमेंट करे सोशल साइट फेसबुक ट्विटर एन्सटाग्राम मे फोलो करे।
Follow  kare :-

Post a Comment

0 Comments