Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपने मोबाइल का इंटरनेट स्पीड बढाए-इस सेंटिंग से। Increase your mobile's internet speed.

... ...

कई बार हमें इंटरनेट speed से जुड़ी कई समस्या देखने को मिलता है कि भाई internet स्पीड दे ही नहीं रहा है ओर जब किसी विडियों को देखना चाहते है तो थोड़ा चलता है फिर वह विडियों रूक जाता है , ओर कभी किसी important big file को डाउनलोड करना चाहते है , जो 1GB 2gb का है। लेकिन डाउनलोड स्पीड न होने के कारण उस file को आधा अधुरा डाउनलोड छोडना पडता है , क्योंकि उस file को डाउनलोड करने के लिए आपको 1से2 घंटे तक रूकना पडता है ओर आपके पास आधे घंटे से ज्यादा टाइम नहीं है। तो ये blog उनलोगों के लिए है जो इंटरनेट स्पीड से तंग आ चुके है, क्योंकि इस blog के द्वारा आप अपने मोबाइल नेट स्पीड बढा सकते है बस आपको step by step नीचे दिऐ गए बातों को follow करें।

Live proof के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जा कर Speedteaster एप को install कर लेना है। ओर उस speed tester एप को open कर लेना है, open होने के बाद Go पर click करें आपको वहां दिख जाएगा कि आपका इंटरनेट स्पीड कितना mb/s है।

कैसे Speedtester downloadकरें


## सबसे  पहले  आप  प्ले स्टोर को open कर ले , ओर ऊपर सर्च bar में किल्क करके उसमें लिखना ookla है ओर  search पर click करना है,आपको सबसे ऊपर में ही speedtester एप मिल जाएगा , बस simply उसमें click करना है , ओर install पर click करना है। ओर नहीं तो यहां पर किल्क करके भी उस एप को डाउनलोड कर सकते हो।।

कैसे Internet speed बढाएः

Jioके लिए इस APN settings का use करें।

##1सबसे पहले आप अपने मोबाइल का setting open  कर ले। उसके बाद Mobile network के option में click करे , फिर आपको अपना Sim select करना है जिसमें आपको ये setting करना है, Select करने के बाद आपको Access Point Network (Apn)में किल्क करना है ।


##2 APN में जाने के बाद आपको नीचे footer में  New APN ओर Reset ot default का option देखने को मिलेगा , लेकिन आपको New Apn वाले option में click करना है ,किल्क करने के बाद आपको वहां Name, APN,proxy ओर बहुत कुछ देखने को मिलेगा ।
आपको पहले वाले option यानि Name पर click करना है , किल्क करते ही एक pop up खुलेगा जिसमें आपको यह नाम भरना है "Speed Bot v3.6 beta"  .   भरने के बाद ok पर click कर दे। आपका पहला option fill up हो गया ।


##3उसके बाद आपको दुसरे वाले option APN में किल्क करना है , ओर उसमें आप "JioNet" भरना है , फिर आपको ok पर किल्क करना है।



##4फिर आपको तीसरे ओर चोथे में port ओर proxy देखने को मिलेगा , लेकिन आपको दोनों में not set ही रहने देना , ओर अगर not set नहीं है तो उसे not set कर दे।
फिर आपको पांचवें वाले option , Username पर click करना है , ओर उसमें Bot v3.6 भरना है  ओर फिर ok पर किल्क करना है। उसके बाद आपको password का option मिलेगा , लेकिन आपको उसे not set रहने दीजिए।

##5उसके बाद आपको server वाले option में किल्क करना है  ओर उसमें आपको www.google.com भर देना है, ओर ok/set पर click कर दे। बाकी बचे MMSC, PPP Number,MMS port ओर MMC proxy में not set रहने दीजिये आपको इसमें छेड़छाड़ नहीं करना है। ओर  आपको बता देता हूं कि MCCओर MNC  में कोई भी हरकत न करें।

##6आपको MNC के नीचे दो option , Authentication type ओर APN type पर not set रहने दीजिए , ओर थोड़ा नीचे जाए यानि scroll down किजिए। फिर आपको APN protocol ओर APN roaming protocol में यानि दोनों में IPv4/IPv6 कर दिजिये।  ओर पहले से दोनों में IPv4/IPv6 है तो उसे रहने दिजिये ओर अगर दोनों में IPv6 या IPv4 है तो उसे IPv4/IPv6 कर दीजिए।


##7उसके बाद बस आपको Bearer वाले option में किल्क करके उसमें आप LTE,HSPAP, HSPA , HSDAP, UMTS ओर GPRS को select कर ले ओर सबसे ऊपर वाले option Unspecified को untick कर दे, यानि उस option को हटा दे , ओर ok पर click कर दे। ओर एक बात देता हूं कि किसी स्मार्टफोन में ऊपर सारे option यानि HSPAP ,HSDAP ओर इत्यादि  नहीं होते है, तो ऐसे केसेज में आपको सिर्फ़ LTE choose करना है ।
उसके बाद three dot (...) वाले options में click कर save के बटन को दबा देना।  Save करने के बाद आपको फिर दो option देखने को मिलेगा ,  जिसमें पहले से ही Jionet या internet apn बना होता है, लेकिन आपको Speed Botv3.6 beta को select करना है , जो हमने पहले create  किया था । Speed Botv3.6 beta को select करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन को reboot/ restart कर लेना है, Reboot होने के बाद आपको speed tester एप को open कर Data speed चेक कर ले आपको पहले से ज्यादा data speed देखने को मिल जाएगा।

Airtel के लिए इस APN settings का use करें।

##1अगर आप jio सिम का use नहीं करते हो, ओर आप airtel sim का use करते हो, तो आपको चिंता करना है , जैसे कि मैने ऊपर Jio APN सेंटिंग के बारे में बताया है , वैसा ही आपको Airtel में करना है , Airtel  New APN बनाने के लिए APN settings में जाए ओर New apn में दबाए ,पहले option Name में Airtel Internet 1 कर दीजिए , फिर आपको थोड़ा scroll down नीचे करना है , ओर आपको Server में किलक करके *99# फिल कर दे यानि भर दे।

##2उसके बाद थोड़ा चीचे आ कर Authentication type में आपको PAP salect कर लेना है , ओर फिर APN type कर किल्क कर Default या defualt supl कर देना है ।


##3APN protocol ओर APN Roaming protocol में  IPV4 select कर लेना है । ओर अतिंम में Baerer में सिर्फ़ LTE select करना है। बस उसके बाद save कर ले। आपको बता देता हूं कि airtel में दो apn बनाने पडते है ।
,वैसे तो पहला बन गया अब दूसरा बनाते है , आपको फिर New apn में click करना है ,उसके बाद आपको Name में Airtel MMS 1 को भर देना है , फिर आपको नीचे आ कर Authentication type में PAP , APN type में Defualt / supl , apn protocol में IPV4,apn roaming protocol म़े IPV4 ओर Bearer में LTE select कर ले। ओर save कर दे।

##4उसके बाद Airtel Internet 1   apn को select कर लेना है। उसके बाद आप speed tester में चेक करे, आपको कुछ फर्क जरूर दिखेगा।


मैने इस ब्लॉग में Jio ओर Airtel APN settings कू बारे में बताया है , ओर अगर आप इन दोनों सिम को छोड़ कर दुसरा सिम का use करते हे तो हमें  comment करे या social मिडिया ,#Twitter  , Facebook  , में follow करे।

Post a Comment

0 Comments